मुरादाबाद : जिला अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को सीएमओ ने दिया सहारा
मुरादाबाद, अमृत विचार। चिकित्सकों के स्थानांतरण के बाद उनकी जगह पर तैनाती न होने से लड़खड़ा रही जिला अस्पताल की व्यवस्था को सीएमओ ने फौरी तौर पर सहारा दिया है। अस्पताल में एक सप्ताह के लिए फिजिशियन भेजा है। जिला पुरुष अस्पताल के फिजिशियन डॉ. एनके मिश्र और ईएनटी सर्जन डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव 30 …
मुरादाबाद, अमृत विचार। चिकित्सकों के स्थानांतरण के बाद उनकी जगह पर तैनाती न होने से लड़खड़ा रही जिला अस्पताल की व्यवस्था को सीएमओ ने फौरी तौर पर सहारा दिया है। अस्पताल में एक सप्ताह के लिए फिजिशियन भेजा है। जिला पुरुष अस्पताल के फिजिशियन डॉ. एनके मिश्र और ईएनटी सर्जन डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव 30 जून को सेवानिवृत्त हुए थे।
इसी तारीख को शासन ने अस्पताल के बालरोग विशेषज्ञ डॉ. वीर सिंह व एक अन्य के अलावा दंत रोग विशेषज्ञ और रेडियोलॉजिस्ट का तबादला कर दिया। इससे इन विभागों में चिकित्सा व्यवस्था लड़खड़ाने की स्थिति बन गई। हालांकि अभी अस्पताल प्रशासन ने रेडियोलॉजिस्ट को छोड़कर दोनों बालरोग विशेषज्ञ और दंत सर्जन को कार्यमुक्त कर दिया। इससे इन विभागों में तालाबंदी की नौबत आ गई।
डॉ. रामकिशोर को सेवा देने का आदेश
28 दिनों से बिना फिजिशियन के चिकित्सा व्यवस्था बेपटरी होने और मरीजों की परेशानी को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाते हुए अपने अधीन कार्यरत डॉ. रामकिशोर को एक सप्ताह के लिए जिला अस्पताल में सेवा देने का आदेश कर दिया। ऐसे में अब शुक्रवार से मरीजों को फिजिशियन से इलाज मिलेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि फिलहाल के लिए फिजिशियन को वैकल्पिक व्यवस्था में भेजा है। आगे जैसी स्थिति बनेगी इंतजाम करेंगे।
रेडियोलॉजिस्ट को अभी कार्यमुक्त नहीं किया है
फिजिशयन के मिलने से अब मरीजों के इलाज में आसानी होगी। अब भी ईएनटी व दंत रोग विभाग चिकित्सक विहीन हैं। बालरोग में एक महिला चिकित्सक के गाजियाबाद से आकर ज्वाइन करने के चलते मरीजों का इलाज मिल रहा है। रेडियोलॉजिस्ट को अभी कार्यमुक्त नहीं किया है।-डॉ. एनके गुप्ता, प्रमुख अधीक्षक, जिला अस्पताल
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पशुओं के निवाले पर महंगाई की मार से दम तोड़ रहा व्यवसाय , दूध कारोबार से किसान कर रहे किनारा
