रामपुर: ‘रामपुर में एक और फैक्ट्री लगवाना चाहता है लुलु ग्रुप’
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा है कि लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसुफ अली ने रामपुर में एक फैक्ट्री लगाकर हजारों लोगों को रोजगार दिया हुआ है और आजम खां उनके खिलाफ बयानबाजी करके यह फैक्ट्री बंद करवाना चाहते हैं। सपा सरकार में भी आजम ने इस …
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा है कि लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसुफ अली ने रामपुर में एक फैक्ट्री लगाकर हजारों लोगों को रोजगार दिया हुआ है और आजम खां उनके खिलाफ बयानबाजी करके यह फैक्ट्री बंद करवाना चाहते हैं। सपा सरकार में भी आजम ने इस फैक्ट्री को बंद कराने का प्रयास किया लेकिन, उनका प्रयास असफल रहा था। कहा कि रामपुर की फैक्ट्रियों को बंद कराने में आजम ने साजिशें रची हैं। लुलु ग्रुप रामपुर में भी एक और बड़ी फैक्ट्री लगाकर दस हजार लोगों को रोजगार देना चाहते हैं।
लुलु मॉल के मालिक के खिलाफ आजम के बयान पर पूर्व मंत्री नवेद मियां ने पलटवार किया है। नवेद मियां ने कहा है कि आजम को बड़ी शख्सियतों पर कीचड़ उछालने की बीमारी है। आजम ने रामपुर के लोगों को नवाबों के खिलाफ भड़काया और यहां उनके द्वारा लगवाई गई फैक्ट्रियों में हड़तालें करवाईं। आखिरकार सब कारखानों में ताले डलवाकर लोगों को रिक्शा चलाने पर मजबूर कर दिया और जब लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसुफ अली ने रामपुर में हजारों लोगों को रोजगार दे दिया तो आजम उनके भी दुश्मन हो गए हैं।
नवेद मियां ने कहा कि रामपुर में 2005 से स्थापित जिएक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक यूसुफ अली ही हैं। इस फैक्ट्री में हजारों लोगों को रोजगार हासिल है। लुलु ग्रुप ने लखनऊ में दो हजार करोड़ से मॉल बनाया है। अगला मॉल बनारस में प्रस्तावित है। वह रामपुर में भी एक और बड़ी फैक्ट्री लगाकर दस हजार लोगों को रोजगार देना चाहते हैं। इसीलिए आजम द्वारा उनका विरोध किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आजम की अंतिम इच्छा अब बस यही है कि रामपुर के लोग रिक्शा चलाएं और भिक्षा मांगें। यही कारण है कि आजम द्वारा लगातार लुलु ग्रुप के मालिक के खिलाफ बयानबाजी की जा रही है ताकि वो रामपुर में अपनी फैक्ट्री बंद कर दें। नवेद मियां ने कहा कि जुआ खेलने के आरोपियों के साथ घूम रहे आजम द्वारा न्यायपालिका और उद्योगपतियों के खिलाफ बयानबाजी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। आजम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: प्रदेश की अर्थव्यवस्था को चमकाने में भागीदार बनेंगे हर जिले के उद्यमी
