बांदा में भीषण सड़क हादसा: कार की टक्कर से ऑटो सवार एक मासूम समेत छह की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा के गिरवा क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से आटो रिक्शा में सवार एक मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नरेनी रोड पर यह हादसा उस समय हुआ जब सवारियों से …

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा के गिरवा क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से आटो रिक्शा में सवार एक मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नरेनी रोड पर यह हादसा उस समय हुआ जब सवारियों से खचाखच भरे एक आटो रिक्शा पर विपरीत दिशा से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि पांच अन्य को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि इनोवा कार के चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके नशे की हालत में होने की पुष्टि हुयी है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार की चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज