बदायूं: शर्मा डीजे के रास्ते को लेकर हाईवे पर जमकर हंगामा, पुलिस से नोकझोंक
अमृत विचार, बदायूं। कछला गंगा घाट से लौटते समय बरेली के कांवड़ियों के साथ आए शर्मा डीजे के रास्ते को लेकर बरेली-मथुरा हाईवे पर करीब आधे घंटे जबरदस्त हंगामा हुआ। इस दौरान पुलिस और बरेली से आए कांवड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस अधिकारी शर्मा डीजे के साथ आए कांवड़ियों को बदायूं बाईपास होकर …
अमृत विचार, बदायूं। कछला गंगा घाट से लौटते समय बरेली के कांवड़ियों के साथ आए शर्मा डीजे के रास्ते को लेकर बरेली-मथुरा हाईवे पर करीब आधे घंटे जबरदस्त हंगामा हुआ। इस दौरान पुलिस और बरेली से आए कांवड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस अधिकारी शर्मा डीजे के साथ आए कांवड़ियों को बदायूं बाईपास होकर निकालना चाहते थे।
जबकि कांवड़िया शर्मा डीजे समेत शहर के अंदर होने जाने की जिद पर अड़े रहे। आखिर में भीड़ के आगे पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। हंगामे के बाद सिटी मजिस्ट्रेट और दो सीओ की अगुवाई में शर्मा डीजे समेत कांवड़ियों को शहर के अंदर के रास्ते से होकर निकाला गया। इस दौरान पूरे रास्ते पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
बरेली के कटरा चांद खां मोहल्ला निवासी हिंदू संगठन नेता राजेश मौर्य उर्फ बबलू की अगुवाई में कांवड़ियों का जत्था शुक्रवार को कछला गंगा घाट गया था। कांवड़ियों के इस जत्थे के साथ बहजोई का नामचीन शर्मा डीजे था। शुक्रवार की दोपहर बरेली के कटरा चांद खां से रवाना हुआ कांड़ियों का जत्था रात में करीब नौ बजे बदायूं बाईपास होकर गुजरा था।
डीजे के साथ युवाओं की जबरदस्त भीड़ रही, जिससे सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बदायूं के भी तमाम युवा डीजे को देखने कछला तक गए थे। कछला घाट पहुंचकर कांवड़ियों ने गंगा स्नान किया और पूजा अर्चना की। शुक्रवार को वहां से कांवड़ लेकर रवाना हो गए।
शनिवार शाम करीब 3:30 बजे बरेली के कांवड़ियों का जत्था शर्मा डीजे समेत बरेली-मथुरा हाईवे पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास तिराहा पर पहुंचा। बरेली के कांवड़ियों के साथ दूसरे युवाओं की भीड़ होने की वजह से अधिकारी शर्मा डीजे को बदायूं बाईपास होकर निकालना चाहते थे, जिससे मेडिकल कॉलेज तिराहे के पास पुलिस कर्मियों ने शर्मा डीजे को रोक लिया और बाईपास की तरफ मोड़ने को कहा। इसी को लेकर डीजे के साथ चल रहे कांवड़िया व दूसरे युवा भड़क गए शहर से अंदर जाने की जिद करने लगे। पुलिस ने उनकी नहीं सुनी तो हंगामा शुरू हो गया।
इसका पता लगने पर सिटी बृजेश सिंह, सीओ सिटी आलोक मिश्रा, सीओ उझानी शक्ति सिंह पुलिस-पीएसी की साथ मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने कांवड़ियों के जत्थे की अगुवाई कर रहे बरेली के हिंदु नेता राजेश मौर्य को समझाने की कोशिश की। मगर राजेश और उनके साथी कांवड़िया नहीं माने। उनका कहना था कि वह हर बार डीजे समेत शहर के अंदर वाले रास्ते से होकर जाते हैं।
पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी तो राजेश व उनके साथी पुलिस से भिड़ गए, जिससे नोकझोंक होने लगी। इससे भीड़ में शामिल लोग हंगामा करने लगे। भीड़ की वजह से रास्ता बंद हो गया, जिससे दूसरे कांवड़ियों को भी रास्ते में रुकना पड़ा। करीब आधा घंटे तक हंगामा होने के बावजूद कांवड़िया नहीं माने तो पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा।
शाम करीब चार बजे कांवड़ियों को डीजे समेत शहर के अंदर से जाने की छूट दे दी गई। सिटी मजिस्ट्रेट व दोनों सीओ पुलिस बल के साथ आगे चल रहे थे। उनके पीछे शर्मा डीजे के साथ कांवड़िया थे। उन्हें बाला जी मंदिर, लाल पुल, चामुंडा चौराहा, कचहरी तिराहा, पुलिस लाइन चौराहा, इंद्रा चौक, दातागंज तिराह और नवादा होकर बरेली के लिए रवाना किया गया।
