बरेली: ईच वन सेव वन की थीम बचाएगी जान, जानें कैसे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की तरफ से 1 अगस्त से नेशनल बोन एंड ज्वाइंट सप्ताह शुरू किया जा रहा है। इसमें ट्रेनिंग कैंप, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 4 अगस्त को नेशनल बोन एंड ज्वाइंट डे के मौके पर कार्यक्रम होंगे। यह जानकारी रविवार को आईएमए में आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई। आईएमए में …

बरेली, अमृत विचार। बरेली ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की तरफ से 1 अगस्त से नेशनल बोन एंड ज्वाइंट सप्ताह शुरू किया जा रहा है। इसमें ट्रेनिंग कैंप, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 4 अगस्त को नेशनल बोन एंड ज्वाइंट डे के मौके पर कार्यक्रम होंगे। यह जानकारी रविवार को आईएमए में आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई। आईएमए में बीओए के अध्यक्ष डा. मनोज हिरानी ने कहा कि इस वर्ष की थीम ईच वन सेव वन है। सड़क दुर्घटना में अति गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए सीपीआर ट्रेनिंग पर वर्कशॉप आयोजित की जा रही है।

सचिव डा. आदित्य माहेश्वरी ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए ऑल इंडिया रेडियो पर 1 अगस्त को टाक शो शाम 6 बजे प्रसारित किया जाएगा। डा. विनोद पागरानी ने बताया कि इस सप्ताह विभिन्न अस्पतालों में बीएमडी कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। पूर्व अध्यक्ष डा. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि इस सप्ताह साइकिल रैली का भी आयोजन होगा, जिसका उद्देश्य आमजन को दुर्घटनाग्रस्त मरीज की सहायता के लिए जागरूक करना है। इस मौके पर डा. आरके सिंह, डा. प्रवीण अग्रवाल व डा. आरपी सिंह मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: सिविल डिफेंस की ओर से आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

 

संबंधित समाचार