बरेली: एक से अधिक बच्ची के कॉलेज में पढ़ने पर ट्यूशन फीस होगी माफ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शासन द्वारा निर्धारित आय सीमा से नीचे जीवन यापन करने वाले किसी भी परिवार की एक से अधिक बच्चियां किसी विद्यालय, महाविद्यालय या किसी भी संस्था में पढ़ रही हैं तो दूसरी बच्ची की ट्यूशन फीस माफ की जाएगी। फीस या तो संस्था को प्रोत्साहित कर माफ कराई जाएगी या फिर इसकी …

बरेली, अमृत विचार। शासन द्वारा निर्धारित आय सीमा से नीचे जीवन यापन करने वाले किसी भी परिवार की एक से अधिक बच्चियां किसी विद्यालय, महाविद्यालय या किसी भी संस्था में पढ़ रही हैं तो दूसरी बच्ची की ट्यूशन फीस माफ की जाएगी। फीस या तो संस्था को प्रोत्साहित कर माफ कराई जाएगी या फिर इसकी प्रतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।

सोमवार को मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शासन ने आदेश जारी किया है। शासन का आदेश प्राप्त होने के बाद मंगलवार को एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। जिसमें लिखा है कि शासन के द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली इन बच्चियों की संख्या मांगी गई है। उन्होंने 4 अगस्त तक ई-मेल पर सूचना मांगी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: शासन ने खत्म किया अटैचमेंट, सीएमओ कार्यालय में तैनात हैं कई कर्मचारी

 

संबंधित समाचार