लखनऊ : बारिश ने उमस से दी राहत, खुशनुमा मौसम की थी चाहत…जानें 24 घंटे का हाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ । राजधानी में शनिवार रात से शुरू हुई रिमझिम बारिश रविवार दोपहर तक होती रही। दोपहर में मौसम ने इस तरह से करवट ली कि शाम चार बजे काले बादलों की चादर दूर तलक फैल गई। इसके बाद तेज बारिश ने उमस से राहत दी लेकिन शहर के निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। …

लखनऊ । राजधानी में शनिवार रात से शुरू हुई रिमझिम बारिश रविवार दोपहर तक होती रही। दोपहर में मौसम ने इस तरह से करवट ली कि शाम चार बजे काले बादलों की चादर दूर तलक फैल गई। इसके बाद तेज बारिश ने उमस से राहत दी लेकिन शहर के निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। हालांकि, शहरवासी बारिश का इंतजार कर रहे थे ताकि मौसम खुशनुमा हो और उमस से निजात मिल सके।

बता दें कि मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 42 जनपदों में बारिश की संभावना जताई हैं। इस पर वैज्ञानिकों का कहना है कि सोमवार को प्रदेश का मौसम सुहावना रहेगा। लेकिन आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में 24 घंटे में 2.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो औसत अनुमान से 63% कम रही।

बता दें कि मानसून की दस्तक देने के बाद से अब तक प्रदेश में 227.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। बताते चलें कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के 42 जनपदों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सहारनपुर, बागपत, शामली, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, श्रावस्ती, हरदोई, बलरामपुर, बाराबंकी, झांसी, हमीरपुर, महोबा, उन्नाव, बांदा, प्रयागराज, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, बलरामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, कासगंज, संभल, बुलंदशहर, हाथरस, एटा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, फिरोजाबाद, इटावा और मैनपुरी, लखनऊ मेंअलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ : तेज बारिश में बह गए विकास कार्य, जनता के सामने खुली पोल…पढ़ें पूरा मामला

संबंधित समाचार