मथुरा: राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में ब्रज का शानदार प्रदर्शन, दो पदक मिले

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा, अमृत विचार। महाराष्ट्र के नासिक में पांच से सात अगस्त तक हुई 11वीं मिनी और पांचवीं चाइल्ड राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में ब्रज के दो खिलाड़ियों ने सिल्वर व कांस्य पदक जीतकर ब्रज का नाम रोशन किया है। बुधवार को एसएसपी अभिषेक यादव, एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कमलकांत उपमन्यु व भाजपा नेता शोभाराम शर्मा …

मथुरा, अमृत विचार। महाराष्ट्र के नासिक में पांच से सात अगस्त तक हुई 11वीं मिनी और पांचवीं चाइल्ड राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में ब्रज के दो खिलाड़ियों ने सिल्वर व कांस्य पदक जीतकर ब्रज का नाम रोशन किया है। बुधवार को एसएसपी अभिषेक यादव, एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कमलकांत उपमन्यु व भाजपा नेता शोभाराम शर्मा ने दोनों तलवारबाजों को सम्मानित किया।
इस दौरान एसएसपी ने कहा कि यह मथुरा के लिए गौरव की बात है कि राष्ट्रीय तलबारबाजी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हमारे जनपद के खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं।

भाजपा वरिष्ठ नेता शोभाराम शर्मा ने कहा कि अब मथुरा के खिलाडी भी खेलों के क्षेत्र में एक नई पहचान बना रहे हैं। एनयूजेआई के राष्टीय सचिव एवं तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु ने बताया कि 5 से 7 अगस्त 2022 तक नासिक (महाराष्ट्र) में मिनी राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। इसमें पूरे भारत से 145 बच्चों ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश तलवारबाजी टीम की ओर से सेबर इवेंट में मथुरा के तलवारबाज नरेश ने एकल वर्ग में सिल्वर मेडल एवं टीम स्पर्धा में हित प्रताप एवं नरेश ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। नरेश ने एकल स्पर्धा एवं टीम स्पर्धा दोनों में पदक जीते। दोनों ही तलवारबाज मथुरा फेंसिंग अकेडमी में एनआईएस प्रशिक्षक पवन शर्मा एवं एनआईएस प्रशिक्षक उमाशंकर से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

ये भी पढ़ें- मथुरा: एसएसपी बोले- आतंकी नहीं हैं हथियार तस्कर, जानें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार