अब हेल्पलाइन नंबर 104 पर मिलेगी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से संबंधित जानकारी
मुरादाबाद,अमृत विचार। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के अंतर्गत किसी भी प्रकार की जानकारी और समस्या के समाधान के लिए अब हेल्पलाइन नम्बर 104 डायल करना होगा। योजना का हेल्पलाइन नंबर बदल गया है। पहले 7998799804 पर डायल करना पड़ता था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की निदेशक एवं राज्य परिवार नियोजन सेवा अभिनवीकरण परियोजना …
मुरादाबाद,अमृत विचार। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के अंतर्गत किसी भी प्रकार की जानकारी और समस्या के समाधान के लिए अब हेल्पलाइन नम्बर 104 डायल करना होगा। योजना का हेल्पलाइन नंबर बदल गया है। पहले 7998799804 पर डायल करना पड़ता था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की निदेशक एवं राज्य परिवार नियोजन सेवा अभिनवीकरण परियोजना एजेंसी (सिफ्सा ) की अधिशासी निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने इसका पत्र जारी किया है। उन्होंने इसकी जानकारी प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को दी है।
योजना के नोडल अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि पहली बार गर्भवती होने पर महिला को तीन किस्तों में पांच हजार रुपये मिलते हैं। प्रसव चाहे सरकारी या निजी अस्पताल में कराया गया हो। पंजीकरण के लिए माता-पिता का आधार कार्ड, मां की बैंक पासबुक की फोटो कापी जरूरी है। मां का बैंक खाता संयुक्त नहीं एकल होना चाहिए। यदि बच्चे का जन्म हो चुका है तो मां और बच्चे दोनों के टीकाकरण का प्रमाणिक पर्चा व जन्म प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
योजना की जिला समन्वयक दीप्ति यादव ने बताया कि पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किस्त के रूप में 1000 रुपये मिलते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर दूसरी किस्त के रूप में (गर्भावस्था के छह माह बाद) 2000, बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किस्त 2000 रुपये दिए जाते हैं। उन्होंने अपील की है कि अधिक से अधिक लभार्थी योजना का लाभ लें।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 36 साल के साधक हैं भाजपा के नए महामंत्री संगठन