बहराइच: 87 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, 44 लाख रुपए बताई जा रही कीमत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। एसएसबी और रूपईडीहा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए एक तस्कर ने 87 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। बरामद स्मैक को पुलिस ने सीज कर दिया है। जबकि तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। एसएसबी के मुताबिक स्मैक की कीमत 44 लाख रुपए है। पुलिस …

बहराइच। एसएसबी और रूपईडीहा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए एक तस्कर ने 87 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। बरामद स्मैक को पुलिस ने सीज कर दिया है। जबकि तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। एसएसबी के मुताबिक स्मैक की कीमत 44 लाख रुपए है।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक ने उप निरीक्षक प्रेम चंद यादव, हेड कांस्टेबल रवि सिंह यादव, अशोक तिवारी की टीम गठित की। पुलिस के साथ एसएसबी के एएसआई कुलदीप ज्ञान, जितेंद्र कुमार, सुशील कुमार राम, संतोष राज और वेंकटेश की टीम भारत नेपाल सीमा पर कस्बे में स्थित बाग में जांच कर रहे थे।

गश्त के दौरान सुबह चार बजे एक व्यक्ति दिखा। उसे रोक कर तलाशी ली गई तो उसके पास 87 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर उसे हिरासत में ले लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर के पास से बरामद स्मैक को सीज कर दिया गया है। जबकि तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

तस्कर की पहचान इसराइल उर्फ सलमान पुत्र मोहम्मद रफी निवासी घसियारन मोहल्ला रूपईडीहा के रूप में हुई है। एसएसबी के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 44 लाख रुपए है।

पढ़ें-लखनऊ : स्मैक तस्कर के साथ 15 हजार का इनामिया गिरफ्तार

संबंधित समाचार