अयोध्या: महंगाई व बेरोजगारी को लेकर जनता के बीच पहुंची कांग्रेस, बीकापुर व गोसाईंगंज में लगाया चौपाल
अयोध्या। बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस अब लोगों को जागरूक करने में जुट गई है, इसी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बीकापुर व गोसाईंगंज विधानसभा चौपाल लगाकर उनके दर्द को सुना। गोसाईगंज में प्रभारी जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह व त्रिवेणी की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में एआईसीसी सदस्य अशोक सिंह ने कहा …
अयोध्या। बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस अब लोगों को जागरूक करने में जुट गई है, इसी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बीकापुर व गोसाईंगंज विधानसभा चौपाल लगाकर उनके दर्द को सुना। गोसाईगंज में प्रभारी जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह व त्रिवेणी की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में एआईसीसी सदस्य अशोक सिंह ने कहा कि कोरोना काल में बेरोजगार हुये लोगों की बढ़ती महंगाई ने कमर तोड़ दी है।
उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई पर रोकथाम के लिये सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, जिसके कारण लोगों में रोष है। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के मसौधा ब्लॉक के एआओसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्र की अध्यक्षता में चौपाल लगी। जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर भारतीय जनता पार्टी सरकार में आई। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में विगत सात वर्षों में महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। जिसके कारण देश की जनता त्राहिमाम कर रही है।
वहीं जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि 25 अगस्त तक चौपाल लगातार लोगों से बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी पर चर्चा का कार्यक्रम चलेगा। इस अवसर पर अब्दुल हक़ीम, बुद्धिपाल वर्मा, रामेंद्र त्रिपाठी, दिनेश यादव, परमानंद तिवारी, भारत वर्मा शत्रुघ्न चौहान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-सिसोदिया को मंत्री पद से बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाए: कांग्रेस
