औरैया: परिजनों की डांट से छुब्ध छात्रा ने उठाया यह कदम, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र में परिजनों की डांट से छुब्ध छात्रा ने सोमवार को ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फफूंद क्षेत्र के गांव केशमपुर पसईपुर निवासी भागीरथ शर्मा की बेटी शिवानी (22) बीए फाइनल की छात्रा थी। रविवार रात किसी बात को लेकर …

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र में परिजनों की डांट से छुब्ध छात्रा ने सोमवार को ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फफूंद क्षेत्र के गांव केशमपुर पसईपुर निवासी भागीरथ शर्मा की बेटी शिवानी (22) बीए फाइनल की छात्रा थी।

रविवार रात किसी बात को लेकर उसकी परिजनों से कहासुनी हो गई जिस पर उसके पिता व भाई ने उसे डांट दिया। इससे नाराज होकर वह आज सुबह पांच बजे घर से निकल कर दिबियापुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर की रेलवे क्रासिंग पहुंच गई। काफी देर तक वह क्रासिंग के आसपास टहलती रही और करीब नौ बजे आप लाइन पर राजधानी आते देख वह पटरी पर लेट गई।

वहां से निकल रहे लोग जब चिल्लाए तब तक उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई और उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतका के पास मिले पहचान पत्र से शिनाख्त की और उसमें लिखे नम्बर पर परिजनों को सूचना दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-अलीगढ़ : बहन के प्रेम-प्रसंग से परेशान भाई ने आत्महत्या का किया प्रयास

संबंधित समाचार