अयोध्या: बच्चों के घर जाएंगे गुरुजी, खेल व कहानी से सिखाएंगे पाठ
अयोध्या। स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों के बीच आत्मीय संबंध हो सके इसके लिए 16 सूत्रीय अभियान चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत अलग-अलग माह में अलग-अलग माध्यमों से सीखने की क्रिया पर बल देने के साथ बच्चों से सीधे जुड़ने की कोशिश होगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने पूरे अभियान की रूपरेखा जिले के बीएसए को …
अयोध्या। स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों के बीच आत्मीय संबंध हो सके इसके लिए 16 सूत्रीय अभियान चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत अलग-अलग माह में अलग-अलग माध्यमों से सीखने की क्रिया पर बल देने के साथ बच्चों से सीधे जुड़ने की कोशिश होगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने पूरे अभियान की रूपरेखा जिले के बीएसए को भेजी है।
इस अभियान में विद्यार्थी के समूह बनाकर उन्हें टीम भावना से कार्य करने के गुर सिखाए जाएंगे। अगस्त के आखिरी सप्ताह में शिक्षक बच्चों की सहायता से घरेलू सामग्रियों से टीएलएम का निर्माण करेंगे। सितंबर के पहले सप्ताह में शिक्षक छात्रों के घर जाएंगे अभिभावकों से मिलेंगे और वहां बच्चों द्वारा की जा रही गतिविधियों का फीडबैक लेने के साथ ही स्कूल की गतिविधियों के बारे में अभिभावकों को अवगत कराएंगे।
दूसरे सप्ताह में टीम निर्माण विधि के साथ ही प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। तीसरे सप्ताह में आउटडोर खेलों के माध्यम से शिक्षण पर जोर दिया जाएगा। जबकि चौथे सप्ताह में स्कूल में विज्ञान और गणित के प्रोजेक्ट बनवाने के साथ ही मेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बच्चों के माता-पिता और ग्राम प्रधान को भी बुलाया जाएगा।
अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी मेला जारी रहेगा। दूसरे सप्ताह में नुक्कड़ नाटक के आधार पर शिक्षण करवाया जाएगा। तीसरे सप्ताह में चार्ट पुस्तकालय में पाठन आधारित गतिविधि होगी। अक्टूबर के चौथे सप्ताह में कहानी कहने पर आधारित गतिविधि होगी। जिसमें पात्र बना कर पाठ योजना का संचालन होगा।
नवंबर के पहले सप्ताह में खेल आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जबकि दूसरे सप्ताह में पत्र लेखन की गतिविधि होगी। जिसमें बच्चे अपने शिक्षकों माता-पिता परिवार के सदस्यों को शिक्षा के महत्व पर पत्र लिखेंगे। तीसरे सप्ताह में छात्र शिक्षकों द्वारा दिए गए संकेतों के आधार पर पेंटिंग बनाएंगे।
चौथे सप्ताह में अपने घर से फोटो किताब और अपने पसंदीदा खिलौने लेकर आएंगे और उसकी कहानी सबसे साझा करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है।
पढ़ें-मस्जिदों के बाहर संकल्प पत्र बांटेगी कांग्रेस, सपा के वोट बैंक पर सेंध लगाने की तैयारी
