कानपुर : रैपिड रेल के लिए तैयार कराई जाएगी फिजबिलिटी रिपोर्ट, बैराज से अमौसी तक बनेगा ट्रैक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। गंगा बैराज से उन्नाव होते हुए लखनऊ के अमौसी तक रैपिड रेल के संचालन के लिए अब फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी। प्रोजेक्ट की महत्ता जानने के लिए प्रमुख सचिव आवास एवम शहरी नियोजन नितिन गोकर्ण ने इस संबंध में लखनऊ में बैठक की। उन्होंने प्रोजेक्ट के बारे में जाना और केंद्र …

कानपुर, अमृत विचार। गंगा बैराज से उन्नाव होते हुए लखनऊ के अमौसी तक रैपिड रेल के संचालन के लिए अब फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी। प्रोजेक्ट की महत्ता जानने के लिए प्रमुख सचिव आवास एवम शहरी नियोजन नितिन गोकर्ण ने इस संबंध में लखनऊ में बैठक की। उन्होंने प्रोजेक्ट के बारे में जाना और केंद्र सरकार से वित्तीय मदद लेकर प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराने का आदेश दिया।

बैराज से अमौसी तक रैपिड रेल के संचालन के लिए फिजबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराने के लिए मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव आवास पिछले माह पत्र भेजा था।

इसका संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव ने बैठक बुलाई। कानपुर उच्च स्तरीय समग्र विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने
परियोजना का प्रस्तुतिकरण किया। कहा कि इसके बन जाने से कानपुर- लखनऊ आवागमन आसान हो जाएगा। इससे कानपुर ही नहीं उन्नाव में भी औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। मंडलायुक्त ने उन्हें बताया कि इस योजना से कानपुर- लखनऊ का ट्विन सिटी के रूप में विकास के साथ उन्नाव के भी आधुनिक विकास के रास्ते खुलेंगे। कानपुर, लखनऊ विकास प्राधिकरण ,उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए भी और बड़ी योजनाओं को विकसित करने का अवसर मिलेगा।

यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा की यह परियोजना मेट्रो से लिंक करने से मेट्रो सेवा का भी प्रसार और बेहतर उपयोग होगा। प्रमुख सचिव आवास ने रैपिड रेल परियोजना को अहम बताया और कहा कि इसका अध्ययन कराया जाए। प्रमुख सचिव ने कहा कि प्रोजेक्ट का अध्यन राइट्स जैसी या भारत सरकार के संबंधित किसी संस्था या उपक्रम से कराना जाए। उन्होंने अध्ययन के लिए भारत सरकार को वित्तपोषण के संबंध में पत्र भेजने का आदेश दिया। बैठक में अपर आयुक्त लखनऊ रणविजय सिंह, केडीए वीसी अरविंद सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –मुरादाबाद: लोकतंत्र बचाओ मोर्चा का प्रदर्शन, ‘जुगाड़ वाहनों’ पर पुलिस की कार्रवाई का विरोध

संबंधित समाचार