बुलंदशहर : लावारिस हालत में मिली नवजात बेटी, इलाज के दौरान मौत
बुलंदशहर : जहांगीर कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त मानवीय संवदेनाएं तार-तार हो गई। जब एक लावारिश हालत में नवजात बच्ची को पुलिस ने कचरे के ढ़ेर से बरामद किया था। इसके बाद पुलिस ने नवजात को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर …
बुलंदशहर : जहांगीर कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त मानवीय संवदेनाएं तार-तार हो गई। जब एक लावारिश हालत में नवजात बच्ची को पुलिस ने कचरे के ढ़ेर से बरामद किया था। इसके बाद पुलिस ने नवजात को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जहां इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने नवजात के डीएनए का सैंपल लिया और फॉरेंसिक साक्ष्य को लैब में भेज दिया है। 72 घंटे तक बच्ची के दावेदार की प्रतीक्षा करने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दें कि, जलीलपुर गांव के सामने स्थित कोल्ड स्टोर के कचरे के ढेर में पुलिस को एक नवजात लावारिश हालत में मिली थी। इसके बाद पुलिस ने नवजात बच्ची को जहांगीराबाद के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। बताया जा रहा है कि चीटियों ने नवजात को काट काटकर जख्मी कर दिया था।
हालत नाजुक होता देख नवजात को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। जब उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तो इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई। इस सम्बन्ध में अनूपशहर सीओ अविंता उपाध्याय ने कहा कि इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई। बच्ची का डीएनए सैंपल के लिए ले लिया है। 72 घंटे इंतजार करने के बाद बच्ची के शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- बिजनौर : नदी के पुल के नीचे मिला नवजात कन्या का शव, पैदा होते ही बेटी से छीन ली उसकी जिंदगी
