अरबाज खान की वेबसीरीज ‘तनाव’ का टीजर हुआ रिलीज, सोनी लिव पर होगी स्ट्रीम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान की वेबसीरीज तनाव का टीजर रिलीज हो गया है। सोनी लिव के नए शो तनाव का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह शो इजराइली शो फौड़ा पर आधारित है। इस शो में अरबाज खान, रजत कपूर, जरीना वहाब और मानव विज की अहम भूमिका है। यह टीजर 1.18 मिनट …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान की वेबसीरीज तनाव का टीजर रिलीज हो गया है। सोनी लिव के नए शो तनाव का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह शो इजराइली शो फौड़ा पर आधारित है।

इस शो में अरबाज खान, रजत कपूर, जरीना वहाब और मानव विज की अहम भूमिका है। यह टीजर 1.18 मिनट लंबा है, इसमें पॉलिटिकल ड्रामा, टेंशन, बॉम्बिंग और मौतें दिखाई गई है। इसे कश्मीर वैली में शूट किया गया है। टीजर में एक महिला एक कैफे में आती है और वह खुद को उड़ा लेती है। इसमें एक वॉइस ओवर भी है, जो कहता है, यह कश्मीर है, कुछ खत्म नहीं होने वाला।

टीजर के अंत में एक बच्चा रोड पर बैठकर रोता नजर आता है जबकि उसकी मां उसके बगल में मृत पड़ी हुई होती है। यह सीरीज सोनी लिव पर जल्द ही स्ट्रीम होगी।

ये भी पढ़ें:-फिल्म ‘No Entry’ के 17 साल पूरे होने पर लारा दत्ता हुईं भावुक, लिखा ये मैसेज

संबंधित समाचार