RRB Group D Exam Notice: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी फेज-3 परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, ऐसे करें चेक
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी फेज-3 एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बता दें जिन अभ्यर्थियों ने आरआरबी ग्रुप डी लेवल-1 भर्ती के लिए आवेदन किया था, वह आरआरबी की ऑफिशियल साइट rrbcdg.gov.in पर जाकर परीक्षा से जुड़ा नोटिस चेक कर सकते हैं। नोटिस के मुताबिक फेज-3 की परीक्षा 08 सितंबर …
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी फेज-3 एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बता दें जिन अभ्यर्थियों ने आरआरबी ग्रुप डी लेवल-1 भर्ती के लिए आवेदन किया था, वह आरआरबी की ऑफिशियल साइट rrbcdg.gov.in पर जाकर परीक्षा से जुड़ा नोटिस चेक कर सकते हैं। नोटिस के मुताबिक फेज-3 की परीक्षा 08 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी।
बता दें आरआरबी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवार 30 अगस्त से परीक्षा की तारीख और सिटी चेक कर सकेंगे। आरआरबी द्वारा एग्जाम से चार दिन पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। जिसे अभ्यर्थी ऑफिशियल साइट से डाउनलोड कर सकेंगे। जो उम्मीदवार आठ सितंबर 2022 को आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे, वह चार सितम्बर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा का आयोजन देश भर के अलग-अलग शहरों में चार आरआरसी ईस्ट कोस्ट रेलवे (भुवनेश्वर), नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (गुवाहाटी), उत्तर रेलवे (नई दिल्ली) और दक्षिण रेलवे (चेन्नई) के लिए किया जाएगा।
ऐसे चेक करें नोटिस
- स्टेप 1: नोटिस चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल साइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
- स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर दिए गए सीबीटी 3 फेज की परीक्षा-सूची के लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अब परीक्षा से जुड़ा नोटिस उम्मीदवार की स्क्रीन पर आ जाएगा।
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार इस नोटिस को डाउनलोड कर के पढ़ लें।
प्रवेश पत्र ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल साइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व अन्य मांगी गई जानकारी सब्मिट करें।
स्टेप 4: फिर उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अब अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को डाउनलोड करें।
स्टेप 6: आखिरी में उम्मीदवार प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें- मेरठ: आज जारी होगी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रवेश की कटऑफ, जानिये क्या है एडमिशन की तारीख
