उन्नाव: हिंदू जागरण मंच ने कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को अंग वस्त्र पहनाकर किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ओम प्रकाश सिंह के कार्यों को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में सराहा जिसको लेकर हिन्दू जागरण मंच प्रांतीय मंत्री ने सेंटर पर अपनी टीम के साथ पहुंचकर प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। हसनगंज ग्राम पंचायत निवासी …

उन्नाव। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ओम प्रकाश सिंह के कार्यों को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में सराहा जिसको लेकर हिन्दू जागरण मंच प्रांतीय मंत्री ने सेंटर पर अपनी टीम के साथ पहुंचकर प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।

हसनगंज ग्राम पंचायत निवासी ओम प्रकाश सिंह ने कॉमन सर्विस सेंटर 2019 में खोला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया का नारा देकर लोगो को संचार क्रांति के लिए प्रेरित किया प्रधानमंत्री ने रविवार को मन की बात में ओम प्रकाश सिंह के द्वारा एक हजार ब्रांडबैंड भारत नेट कनेक्शन दे रखे हुए हैं।

जिसकी सराहना की जिसपर सोमवार को हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी, जिला अध्यक्ष अजय त्रिदेवी ने अपनी टीम के साथ सेंटर पर पहुंचकर संचालक ओम प्रकाश सिंह व पत्नी पदमिनी देवी को प्रतीक चिन्ह सहित अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर शिव सेवक त्रिपाठी उपाध्यक्ष , अभिषेक तिवारी, लिटिल सिंह, आनंद सैनी,मिलन पांडेय,हरीश महराज, आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-उन्नाव: हिंदू जागरण मंच ने बांटे 10 हजार तिरंगे, 14 अगस्त को यात्रा में शामिल होने की अपील

संबंधित समाचार