लायंसगेट इंडिया स्टूडियोज की पहली फीचर फिल्म में दिखेंगे नीतू कपूर, सन्नी और श्रद्धा श्रीनाथ
मुंबई। अभिनेत्री नीतू कपूर, श्रद्धा श्रीनाथ और सन्नी कौशल लायंसगेट इंडिया स्टूडियोज की पहली हिंदी फीचर फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म निर्माण कंपनी लायंसगेट इंडिया स्टूडियोज ने हिंदी फिल्म के साथ फीचर फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरने की सोमवार को घोषणा की है। फिल्म का निर्देशन मिलिंद धमाडे करेंगे। मिलिंद तू है मेरा संडे …
मुंबई। अभिनेत्री नीतू कपूर, श्रद्धा श्रीनाथ और सन्नी कौशल लायंसगेट इंडिया स्टूडियोज की पहली हिंदी फीचर फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म निर्माण कंपनी लायंसगेट इंडिया स्टूडियोज ने हिंदी फिल्म के साथ फीचर फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरने की सोमवार को घोषणा की है।
फिल्म का निर्देशन मिलिंद धमाडे करेंगे। मिलिंद तू है मेरा संडे जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म की कहानी आधुनिक दौर में एक मां और उसके बेटे के रिश्तों पर आधारित होगी।
लायंसगेट इंडिया स्टूडियोज के दक्षिण एशिया एवं नेटवर्क क्षेत्र के प्रबंध निदेशक रोहित जैन ने कहा कि फिल्म निर्माण कंपनी हिंदी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरने को लेकर बेहद उत्साहित है।
ये भी पढ़ें:-Film Chup Trailer: चुप में दमदार अवतार में दिखे सनी, फिल्म में संस्पेंस, थ्रिल और ट्विस्ट का भरपूर मसाला
