टनकपुर: आमबाग भूमिया मंदिर से चोर दानपात्र ले उड़े चोर, भड़के ग्रामीण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टनकपुर, अमृत विचार। नगर से एकदम सटे गांव आमबाग में एक माह पूर्व भरडा मंदिर से दानपात्र की हुई चोरी का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई कि बीती रात्रि इसी गांव के भूमिया मंदिर से चोर दानपात्र ले उड़े। इस गांव में मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भारी …

टनकपुर, अमृत विचार। नगर से एकदम सटे गांव आमबाग में एक माह पूर्व भरडा मंदिर से दानपात्र की हुई चोरी का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई कि बीती रात्रि इसी गांव के भूमिया मंदिर से चोर दानपात्र ले उड़े। इस गांव में मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भारी आक्रोश पनप रहा है। इधर ग्रामीणों ने चोरी की इस घटना को कोतवाली पुलिस को दे दी है।

बताया जाता है कि गांव आमबाग स्थित भूमिया मंदिर से चोर रविवार की रात दानपात्र को ही ले उड़े। सोमवार को जब कुछ ग्रामीण मंदिर की सफाई के लिए पहुंचे तो देखा मंदिर में रखा दानपात्र गायब था। इस गांव के अवकाश प्राप्त सैनिक जमन चन्द ने बताया कि भूमिया मंदिर में दो वर्ष पूर्व ही दानपात्र रखा गया था। उन्होंने बताया कि चोरी की इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। यहां बता दें कि इसी गांव में एक माह पूर्व ही भरडा मंदिर से भी चोर दानपात्र ले उड़े थे लेकिन अभी तक पुलिस इस घटना का सुराग नहीं लगा पाई है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

इधर पूर्व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला चन्द, ग्राम प्रधान मोहनी चन्द,पूर्व ग्राम प्रधान कमला चन्द, बीडीसी सदस्य गीता सेठी, पूर्व बीडीसी सदस्य हरिओम सेठी, कैप्टन जनक चन्द, हरीश कांडपाल, शेर चन्द, सोबन सिंह, प्रकाश भट्ट, रमेश पंत, गिरीश जोशी समेत तमाम ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात के समय गांव में पुलिस गश्ती तेज किए जाने एवं दोनों मंदिरों में दान पात्र की हुई चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा किए जाने की पुरजोर वकालत की है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

भाजपा जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा का भव्य स्वागत, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने को लेकर हुआ मंथन
बाराबंकी में फेलोशिप की छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन, इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर दिए टिप्स
असम पहुंचे PM मोदी : राज्य के प्रथम CM बोरदोलोई की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- देश के भविष्य का नया सूर्योदय पूर्वोत्तर से ही होगा
बुलंदशहर : हाईवे पर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म में 5 दोषी करार, 22 दिसंबर को सजा सुनाएगा कोर्ट, तीन हैवानों की हो चुकी मौत
कुशीनगर : भगवान बुद्ध के दर्शन को पहुंची दलाई लामा की बहन, जेट्सन पेमा ने मंदिर में की प्रार्थना