बरेली: अभिनय की दुनिया में बरेली का नाम रोशन कर रहे फसीह खान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। प्रियंका चोपड़ा, दिशा पाटनी मुंबई में रहकर बड़े पर्दे पर बरेली का नाम रोशन कर रहीं हैं। इसके अलावा सहायक की भूमिका में भी बरेली के कलाकार दमदार मौजूदगी दिखा रहे हैं। बरेली के मोहल्ला जसोली निवासी फसीह खान सिनेमा जगत में उभर रहे है। पेशे से पावर ग्रिड में इंजीनियर के …

बरेली, अमृत विचार। प्रियंका चोपड़ा, दिशा पाटनी मुंबई में रहकर बड़े पर्दे पर बरेली का नाम रोशन कर रहीं हैं। इसके अलावा सहायक की भूमिका में भी बरेली के कलाकार दमदार मौजूदगी दिखा रहे हैं। बरेली के मोहल्ला जसोली निवासी फसीह खान सिनेमा जगत में उभर रहे है। पेशे से पावर ग्रिड में इंजीनियर के रूप में रूड़की में तैनात फसीह खान के काम को दर्शकों ने सराहा हैं।

फसीह ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत सहारनपुर के मानसी अभिनय गुरुकुल से की। उनकी चार साल की मेहनत के बाद उन्हें विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स में गृहमंत्री के निजी सहायक का रोल मिला। उनका अभिनय देख मिथुन चक्रवर्ती व अनुपम खेर ने सरहाना की।

वहीं, राजकुमार राव की फिल्म बधाई दो में भी सहायक की भूमिका में पर्दे पर दिखाई दिए थे। फसीह ने बताया कि वर्तमान में वे विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी फिल्म फॉरेंसिक में अभिनेत्री राधिका आप्टे व विंदु दारा सिंह के साथ पादरी के रोल में नजर आएं है। वहीं,नेटफ्लिक्स की ड्य ऑफ डेविल में एक इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आएंगे। यह ओटीटी प्लेटफार्म पर जल्द रिलीज होगी। फसीह ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता, पिता, गुरुजनों व डायरेक्टरों को दिया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: श्रम विभाग तय करेगा स्कूल वाहन चालकों का वेतन, मांगा डाटा

संबंधित समाचार