बरेली: नींबू फिर से दांत करने लगा खट्टे, धनिया 140 रुपये के पार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। मौसम के बदलने के बाद पिछले 15 दिन में सब्जियों की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। नींबू की कीमतें थोक में 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। साथ ही धनिया 140 रुपये प्रति किलो बिक रही है। वहीं, लौकी, तोरई से लेकर खीरे तक की कीमतों में भी तेजी …

बरेली, अमृत विचार। मौसम के बदलने के बाद पिछले 15 दिन में सब्जियों की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। नींबू की कीमतें थोक में 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। साथ ही धनिया 140 रुपये प्रति किलो बिक रही है। वहीं, लौकी, तोरई से लेकर खीरे तक की कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है। व्यापारियों का कहना है कि थोक में सब्जी के दामों में उतनी तेजी नहीं आई है, जितनी फुटकर बाजार में हो गई है।

नींबू की कीमत 80 रुपये से बढ़कर 100 तक पहुंच गई है। शिमला मिर्च के दाम 40 से अब 70 रुपये तक पहुंच गए हैं। टमाटर की आवक भी घटी है, जिससे कीमत में थोड़ा इजाफा हुआ है। खाने की थाली पर महंगाई की मार पड़ रही है और टमाटर, हरी मिर्च, धनिया और प्याज के दामों ने जहां खाने का जायका बिगाड़ दिया है। वहीं, शिमला मिर्च, गोभी के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। हालात यह है कि लोग दालों की तरफ मुड़ने लगे हैं। लोगों का कहना है कि चार लोगों के मध्यवर्गीय परिवार की रसोई का केवल सब्जी का बजट चार से छह हजार तक बढ़ गया है, क्योंकि सब्जियों के दाम सबसे अधिक बढ़ रहे हैं।

शहामतगंज निवासी श्याम कुमार का कहना है कि हम हर रोज कमाते हैं, लेकिन अब कुछ नहीं बच पा रहे। सब कुछ महंगाई ने तबाह कर दिया है। जहां पर नींबू 40 रुपये किलो बिक रहा था, अब वह 100 रुपये किलो बिक रहा है और टमाटर 25 रुपये से 30 रुपये तक पहुंच गया है। ऐसे में घर का खर्चा चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है।

गृहणी रसूलन का कहना है कि सब्जियों के इस तरह लगातार बढ़ते हुए दाम परेशान करने वाले हैं। पहले कभी इतने दाम नहीं बढ़े थे। घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है। सरकार को सब्जियों के बढ़ते दामों पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाने चाहिए।

                   सब्जी                      पहले अब
तोरई 25 30
करेला 25 30
धनिया 80 140
टमाटर 25 30
फूलगोभी 35 50
शिमला मिर्च 40 80
नींबू 80 100

ये भी पढ़ें- बरेली: अवैध रूप से आवासों में रहने वाले कर्मचारी होंगे बाहर, तीन दिन का मिला समय

संबंधित समाचार