अयोध्या: कर्बला के 72 शहीदों का चेहल्लुम पर निकला शाही जुलूस
अयोध्या। पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम सहित कर्बला के 72 शहीदों की याद में चेहल्लुम का शाही जुलूस रविवार को इमामबाड़ा जवाहर अली खान से अपने परंपरागत अंदाज से गमगीन माहौल में निकाला गया। अंजुमने आबीदिया इमामबाड़ा ने जुलूस निकाला और के नोहा सुनाया की “शहीद भाई का चेहल्लुम …
अयोध्या। पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम सहित कर्बला के 72 शहीदों की याद में चेहल्लुम का शाही जुलूस रविवार को इमामबाड़ा जवाहर अली खान से अपने परंपरागत अंदाज से गमगीन माहौल में निकाला गया।
अंजुमने आबीदिया इमामबाड़ा ने जुलूस निकाला और के नोहा सुनाया की “शहीद भाई का चेहल्लुम मनायेगी जैनब”। इस जुलूस को लेकर यह अंजुमन गुदड़ी बाजार खजूर मस्जिद पहुंची। यहां से अंजुमने हुसैनिया वजीरगंज ने शरीक होकर नौहाख्वानी और सीनाजनी के साथ जंजीर व कमा का मातम किया। रास्ते में एकदरा पर अंजुमने अब्बासिया शामिल हुई।
इसके बाद चौक में अंजुमने हैदरिया खुर्दमहल ने शामिल होकर नौहा सुनाया… “छूट के कैद से अब आ गई हूं मैं ऐ हुसैन”। इस अंजुमन द्वारा अपने कई और रिवायती कलाम पेश किए गए जिसे सुनकर उपस्थित सोगवारों की आंखों से आंसू छलक पड़े।
मकबरा बहू बेगम के व्यस्थापक सैय्यद हैदर मेहदी ने बताया कि यह जुलूस देर शाम मकबरा बहू बेगम पहुंचकर समाप्त हुआ। इसके बाद मजलिस हुई जिसे मौलाना जावेद आब्दी संबोधित करेंगे। जुलूस में शामिल शबीहे ताबूत, अलम मुबारक, ताजिया, डोलियां और जुल्जनाह की सैंकड़ों लोगों ने जियारत की।
यह भी पढ़ें-गोरखपुर : रवायती अंदाज में निकला इमामबाड़ा इस्टेट का शाही जुलूस
