मेरठ मंडल की नवागत आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने किया कार्यभार ग्रहण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मेरठ। मेरठ मंडल की नवागत आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने शनिवार को आयुक्त कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने को अपनी प्राथमिकता बताया। मेरठ मंडल के आयुक्त रहे सुरेंद्र सिंह तीन साल के लिए केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर गए हैं। उन्हें दिल्ली …

मेरठ। मेरठ मंडल की नवागत आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने शनिवार को आयुक्त कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने को अपनी प्राथमिकता बताया। मेरठ मंडल के आयुक्त रहे सुरेंद्र सिंह तीन साल के लिए केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर गए हैं। उन्हें दिल्ली के उप राज्यपाल का सचिव बनाया गया है।

उनके स्थान पर आईएएस सेल्वा कुमारी जे. को मेरठ मंडल का नया आयुक्त बनाया गया है। शनिवार को मेरठ पहुंची सेल्वा कुमारी जे. ने मेरठ मंडल के आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वह मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी भी रह चुकी है।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त ने मेरठ मंडल के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुरूप जीरो टालरेंस की नीति का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा। इसी आधार पर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा और लंबित विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी।

जनप्रतिनिधियों, आम लोगों और मीडिया से समन्वय स्थापित करके लोगों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता में है।

यह भी पढ़ें:-आजमगढ़ विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति ने किया कार्यभार ग्रहण

संबंधित समाचार