अमरोहा : ई-रिक्शा चार्ज करते समय करंट लगने से युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। घर में ई-रिक्शा चार्ज कर रहा युवक बिजली करंट की चपेट में आकर घायल हो गया। परिजनों ने चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई, परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हसनपुर क्षेत्र …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। घर में ई-रिक्शा चार्ज कर रहा युवक बिजली करंट की चपेट में आकर घायल हो गया। परिजनों ने चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई, परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हसनपुर क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर कला निवासी अरविंद पुत्र ब्रह्मपाल (19) ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। रविवार शाम घर आकर उसने ई-रिक्शा को चार्जिंग पर लगा दिया और सोने के लिए छत पर चला गया। सोमवार सुबह जब वह छत पर से उतर कर आ रहा था, तो उसका हाथ ई-रिक्शा से लग गया और वह करंट की चपेट में आ गया।

जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा उसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा उसे मुरादाबाद स्थित डेंटल कॉलेज ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अरविंद के मृत घोषित करते ही परिवार में कोहराम मच गया। अरविंद पांच भाइयों में चौथे नंबर का था। मृतक के भाई सतपाल ने बताया कि गंगा स्नान के पास मृतक की शादी होनी थी।

ये भी पढ़ें:- बरेली: बाबा वनखंडी नाथ मंदिर में खेली गई बृज की लट्ठमार होली, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या रहीं मौजूद

संबंधित समाचार