बाजपुर: जल संस्थान के एई-जेई में हुई हाथापाई, महिला कर्मी को भी लगी चोट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाजुपर, अमृत विचार। जल संस्थान कार्यालय में तैनात एई व जेई के बीच हाथापाई हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट के दौरान कुर्सी पर बैठी चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी चपेट में आ गई, जिससे उसके एक हाथ में डंडा लगने से वह भी चोटिल हो गई। आनन-फानन में ही घायल …

बाजुपर, अमृत विचार। जल संस्थान कार्यालय में तैनात एई व जेई के बीच हाथापाई हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट के दौरान कुर्सी पर बैठी चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी चपेट में आ गई, जिससे उसके एक हाथ में डंडा लगने से वह भी चोटिल हो गई। आनन-फानन में ही घायल हो उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया।

नैनीताल-बाजपुर मुख्य मार्ग किनारे स्थित जल संस्थान के कार्यालय में सुबह 10 बजे जेई प्रेम सिंह नैनवाल व एई बदरे आलम के बीच बाहर बरामदे में कुर्सी रखने को लेकर कहासुनी हो गई जिसमें देखते ही देखते बात बढ़ी तो उनमें हाथापाई होने लगी और दोनों में लाठी-डंडे चलने लगे। घटना के चलते कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इसी बीच कार्यालय में दरवाजे के पास कुर्सी पर बैठी चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी गुलैंची देवी पत्नी स्व सुरेश चंद्र मारपीट की चपेट में आ गई जिसमें उसके एक हाथ में काफी चोटें आई हैं। घायल को कार्यालय में ही तैनात अन्य कर्मचारियों ने निजी अस्पताल पहुंचाया गया है।

इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर सौंपी है। सहायक अभियंता बदरे आलम ने जेई पर शराब का सेवन करके कार्यालय आने व टोकाटाकी करने पर उनकी जाति को इंगित करते हुए अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं जेई ने भी एई बदरे आलम पर अधिकारी के रौब गांठने को आरोप लगाया है और कर्मचारियों को डरा-धमका जबरदस्ती बाहर रखी कुर्सी मेज हटवाने का आरोप लगाया है।

संबंधित समाचार