हल्द्वानी: दहेज नहीं देने पर युवक के परिवार ने तोड़ी शादी, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। वनभूलपुरा क्षेत्र में एक भाई ने बहन के मंगेतर और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि पहले सगाई की, जिसके बाद दहेज के लिए रिश्ता तोड़ दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इंदिरानगर नगर निवासी मोहम्मद वसीम का कहना है कि इसी साल फरवरी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। वनभूलपुरा क्षेत्र में एक भाई ने बहन के मंगेतर और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि पहले सगाई की, जिसके बाद दहेज के लिए रिश्ता तोड़ दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

असमर्थता जताने पर लड़के पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। बहुत समझाने पर वह नहीं माने। उपहार वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। कहना है कि इससे उनकी बहन मानसिक रूप से परेशान हो गई है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी आमिर, शकीला, नरसीन, परवीन, नाजिम, बहादुर और शबीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार