हल्द्वानी: पहाड़ों में कंपकंपी, तराई में गुलाबी ठंड शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद अब पर्वतीय क्षेत्रों में कंपकंपी वाली ठंड और तराई में गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। तराई क्षेत्र के लोग सुबह और शाम स्वेटर, जैकेट पहनकर ही निकल रहे हैं, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर गर्म कपड़े पहनने का सीजन शुरू हो चुका है। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद अब पर्वतीय क्षेत्रों में कंपकंपी वाली ठंड और तराई में गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। तराई क्षेत्र के लोग सुबह और शाम स्वेटर, जैकेट पहनकर ही निकल रहे हैं, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर गर्म कपड़े पहनने का सीजन शुरू हो चुका है। लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। आगे त्योहारी सीजन होने के चलते भी बाजार में काफी रौनक दिखाई दे रही है। गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा।

शोरूमों में सजे गर्म कपड़े
ठंड का मौसम शुरू होते ही बाजार और शोरूम भी गर्म कपड़ों से सजने लगे हैं। दूर-दूर से लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। कपड़ा कारोबारियों का कहना है कि कोरोना के बाद अब धीरे-धीरे बाजार में रौनक आ रही है। इस बार ठंड के मौसम में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।

संबंधित समाचार