काशीपुर: महल सिंह के हत्यारों को पकड़ने को पुलिस की छह टीमें दे रहीं दबिश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। खनन कारोबारी महल सिंह के हत्यारों की धरपकड़ के लिए टीम उत्तराखंड के अलावा यूपी के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दे रही है। साथ ही सीसीटीवी खंगालते हुए हत्या के कारणों का भी पता लगाने में जुटी हैं, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलने की बात बताई जा रही है। …

काशीपुर, अमृत विचार। खनन कारोबारी महल सिंह के हत्यारों की धरपकड़ के लिए टीम उत्तराखंड के अलावा यूपी के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दे रही है। साथ ही सीसीटीवी खंगालते हुए हत्या के कारणों का भी पता लगाने में जुटी हैं, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलने की बात बताई जा रही है।

शूटरों को पकड़ने के लिए पुलिस की छह टीमें विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दे रही हैं। साथ ही पुलिस अभी तक दर्जनों से अधिक सीसीटीवी खंगाल चुकी है। सीसीटीवी में आरोपी घटना को अंजाम देते समय मास्क लगाए हुए, इसके बाद बिना मास्क के दिख रहे हैं। इसके अलावा पुलिस अपने ग्रुप में फोटो भेजकर पहचान कराने में जुटी हैं।

उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम शूटरों को पकड़ लिया जाए।
दरअसल गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे ग्राम जुड़का नंबर एक निवासी महल सिंह (65) पुत्र सिंगारा सिंह अपने घर के बाहर अखबार पढ़ रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने घर में घुसकर महल सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वह हमलावरों को पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन घायल अवस्था में गिर पड़े।

जिसके बाद आरोपी बदमाश मौका पाकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव का परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महल सिंह को दो गोलियां लगने की पुष्टि हुई है। एक गोली बायीं छाती के पास से और दूसरी गोली दूसरी साइड में लीवर को चीरते हुए निकल गई। दोनों बदमाश बाहर के शूटर बताए जा रहे हैं।

परिजनों के अनुसार एक सप्ताह पूर्व कनाडा के व्यक्ति ने सिग्नल एप के जरिए महल सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस कनाडा से धमकी देने वाले और रुपये के लेनदेन, मरने का कारण, शूटरों को हायर करने समेत विभिन्न पहलुओं पर जांच करने में जुटी है। एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि कुंडेश्वरी, दढ़ियाल रोड, मुरादाबाद रोड आदि क्षेत्रों में सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य टीमें धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है। अभी तक शूटरों की पहचान नहीं हो सकी है। आरोपी शीघ्र ही पकड़ में आ सकते हैं।

संबंधित समाचार