हल्द्वानी: कोर्ट के आदेश पर आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी: कोर्ट के आदेश पर आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी, अमृत विचार। रिटायर्ड सूबेदार को धमकाने के मामले में काठगोदाम पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश जुट गई है। जानकारी के अनुसार न्यू आवास विकास कॉलोनी निवासी दिनेश चंद्र जोशी ने कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज …

हल्द्वानी, अमृत विचार। रिटायर्ड सूबेदार को धमकाने के मामले में काठगोदाम पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश जुट गई है।

जानकारी के अनुसार न्यू आवास विकास कॉलोनी निवासी दिनेश चंद्र जोशी ने कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पत्र में कहा कि उन्होंने अपने पुत्र को गलत संगत में पड़ने के कारण संपत्ति से बेदखल कर दिया है। आरोप है कि क्षेत्र के कुछ लोग ब्याज पर रुपये देने का काम करते हैं।

बीते दिन करीब आठ लोग उनके पास आए और पुत्र पर 60 लाख रुपये बकाया होने की बात कहने लगे। इसके बाद हर दिन उन्हें व उनकी पत्नी को पैसे देने के लिए परेशान करने लगे। उन्होंने मामले की शिकायत थाना प्रभारी व एसएसपी से की, लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई। मजबूर होकर उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये। जिसके बाद पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ताजा समाचार

संदिग्ध हालात में महिला की मौत, भाई ने जताई हत्या की आशंका
उन्नाव में बंधक बनाकर लूट करने वाले नौ लुटेरों को 10-10 की सजा: कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया, सेल्स टैक्स अफसर बनकर की थी घटना
Bareilly: प्यार पाने के लिए कोर्ट में दे बैठे फर्जी दस्तावेज, दोनों पर उलटा पड़ा दांव, प्रेमी-प्रेमिका पर FIR
कानपुर में छात्रा की गोली लगने से मौत का मामला: दो पुरुषों पर टिकी जांच, जीएसआर रिपोर्ट का इंतजार
अयोध्या: समाजवादी अधिवक्ता सभा की बैठक में मिल्कीपुर उप चुनाव को लेकर हुई मंथन, जिलाध्यक्ष ने की यह अपील
कानपुर में पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ी, गला दबाकर हत्या का किया प्रयास: पीआरवी ड्राइवर और होमगार्ड को भी पीटा