बिजनौर: बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, एक हालत गम्भीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर/रेहड़, अमृत विचार। क्षेत्र के ग्राम भगतावाला के पास दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़त हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के बाद घायल को सीएचसी में भर्ती …

बिजनौर/रेहड़, अमृत विचार। क्षेत्र के ग्राम भगतावाला के पास दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़त हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के बाद घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हादसा शनिवार की दोपहर बादीगढ़-सुआवाला मार्गपर ग्राम भगतावाला के पास हुआ। बताते हैं कि अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चक निवासी मुखराज तोमर को बेटा शेखर तोमर(19) जूते खरीदने के लिए बादीगढ़ चौराहा आया था। शेखर के साथ उसका दोस्त गांव उदयपुर निवासी सतवीर सिंह का बेटा विशाल कुमार(20) भी था। खरीदारी करने के बाद दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे।

बताते हैं कि जैसे ही वह ग्राम भगतावाला में मितान सिंह स्मारक कन्या इंटर कालेज के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही एक बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में शेखर तोमर, विशाल कुमार और दूसरी बाइक में सवार ग्राम जिकरीवाला निवासी मोहम्मद अकरम का बेटा अलाउद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीण जब तक उनको अस्पताल ले जाते उससे पहले ही शेखर व अलाउद्दीन अंसारी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घायल विशाल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर उनके परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर आ गए। शेखर के परिजनों ने बताया कि वह ठाकुरद्वारा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार को वह अपने घर आया था। वहीं अलाउद्दीन के परिजनों ने बताया कि वह ग्राम उदयपुर में अपने मामा के घर में हुए कार्यक्रम से शिरकत करके लौट रहा था।

ये भी पढ़ें:- समाज-युवाओं के संस्कारित होने से देश बनेगा विश्व गुरु : योगी आदित्यनाथ

संबंधित समाचार