बरेली: तालाब में डूबने से दिव्यांग की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बरेली, अमृत विचार। देवरनिया क्षेत्र के गांव मे एक दिव्यांग युवक की तालाब मे डूबने से मौत हो गई। मृतक जिस मछली के तालाब में डूबा वह वहां चौकीदारी करता था। यह भी पढ़ें- बरेली: LED टीवी पाकर गदगद हुई बुजुर्ग महिला, पुलिस को कहा थैंक यू कोतवाली देवरनिया क्षेत्र के गांव सेडा निवासी परसादी …
बरेली, अमृत विचार। देवरनिया क्षेत्र के गांव मे एक दिव्यांग युवक की तालाब मे डूबने से मौत हो गई। मृतक जिस मछली के तालाब में डूबा वह वहां चौकीदारी करता था।
यह भी पढ़ें- बरेली: LED टीवी पाकर गदगद हुई बुजुर्ग महिला, पुलिस को कहा थैंक यू
कोतवाली देवरनिया क्षेत्र के गांव सेडा निवासी परसादी लाल का 40 वर्षीय पुत्र मोहन कस्बा देवरनिया के रहने वाले फय्याज के तालाब पर मछली पालन की देखभाल के लिए चौकीदारी करता था। उसे एक सप्ताह पहले ही चौकीदारी के लिए रखा था।
बुधवार सुबह उसका शव उसी तालाब मे तैरता हुआ मिला। यह सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी। सूचना पर इंस्पेक्टर देवरनिया इन्द्र कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर देवरनिया इन्द्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कहा कि तालाब में पैर फिसलने की वजह से उसकी मौत हुई है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे साफ हो जाएगा। परिजनों ने किसी से रंजिश होने से इंकार किया है। मृतक तीन भाइयों मे सबसे बड़ा था।
यह भी पढ़ें- बरेली: कुतुबखाना तिराहे से लेकर कोहाड़ापीर चौराहे तक हटाया अतिक्रमण, मचा हड़कंप
