बहराइच: अवकाश को लेकर चीनी मिल कर्मियों का प्रदर्शन, जीएम पर लगाया यह आरोप
बहराइच। श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल के कर्मचारियों ने शनिवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सभी का कहना है कि मिल के महाप्रबंधक द्वारा सभी को छुट्टी नहीं दी जा रही है। सभी ने प्रदर्शन कर जांच के बाद कार्यवाई की मांग की है। जिले के नानपारा में स्थित श्रावस्ती सहकारी चीनी …
बहराइच। श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल के कर्मचारियों ने शनिवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सभी का कहना है कि मिल के महाप्रबंधक द्वारा सभी को छुट्टी नहीं दी जा रही है। सभी ने प्रदर्शन कर जांच के बाद कार्यवाई की मांग की है। जिले के
नानपारा में स्थित श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल के कर्मचारी शनिवार को गेट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सभी का कहना है कि मिल में 35 वर्ष से जो अवकाश मिल रहा था। उसे चीनी मिल के महाप्रबंधक ने बंद कर दिया है। इससे सभी को छुट्टी नहीं मिल रही है। सिर्फ एक दिन की छुट्टी दी जा रही है। जबकि दिवाली समेत अन्य त्योहार पर दो से तीन दिन की छुट्टी मिलती थी।

इसके अलावा पीएफ कटौती, आउट सोर्सिंग का वेतन बढ़ाने, वर्दी और जूता देने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। सभी ने जांच कर कार्यवाई की मांग की। इस दौरान काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। इस मामले में जीएम शेर बहादुर सिंह का कहना है कि सरकार के नियम के अनुसार सभी को अवकाश दिया का रहा है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: चीनी मिल में क्षमता से अधिक मिला ज्वलनशील विस्फोटक सल्फर, तहसीलदार ने डीएम को भेजी जांच रिपोर्ट
