वाराणसी: शीतला घाट पर परिवार के साथ आया बालक गंगा में डूबा, दो लोग बचाये गये
वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के प्राचीन शीतला घाट पर शनिवार को गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के तीन सदस्य डूबने लगे। यह देख मौके पर मौजूद मल्लाहों ने किसी तरह दो लोगों को बचा लिया। लेकिन बालक गहरे पानी में समा गया। सूचना पर मौके पर पहुंची जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें …
वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के प्राचीन शीतला घाट पर शनिवार को गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के तीन सदस्य डूबने लगे। यह देख मौके पर मौजूद मल्लाहों ने किसी तरह दो लोगों को बचा लिया। लेकिन बालक गहरे पानी में समा गया। सूचना पर मौके पर पहुंची जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें किशोर की तलाश में गंगा में खोजबीन में जुट गई।
घटना से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। जैतपुरा थाना क्षेत्र के जयकाली नगर कालोनी निवासी आर्यन (13) अपने परिजनों के साथ पूर्वाह में शीतला घाट पर घुमने आया था। दोपहर में परिवार के सदस्य आर्यन के साथ गंगा में नहाने लगे। इसी बीच तीन सदस्य गंगा में डूबने लगे। यह देख वहां मौजूद लोग शोर मचाने लगे। घाट पर मौजूद मल्लाहों ने दो सदस्यों को तो बचा लिया। लेकिन आर्यन डूब गया। सूचना पर दशाश्वमेध पुलिस, एनडीआरएफ और जल पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस टीम गोताखोरों के साथ बालक की तलाश में जुट गई।
यह भी पढ़ें:-वाराणसी: ब्रेस्ट में गांठ है या नहीं हर माह स्वतः भी की जा सकती है जांच
