युग दधीचि देहदान अभियान: स्वर्गीय रामकली की देह एम्स रायबरेली को दान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। युग दधीचि देहदान अभियान के अंतर्गत आज एम्स रायबरेली को तीसरी देह दान की गई है। अभियान के अंतर्गत अबतक प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों को 246 देह समर्पित की जा चुकी हैं। आज सुबह विश्वबैंक कॉलोनी बर्रा कानपुर निवासी 85 वर्षीय श्रीमती रामकली का निधन होने पर पुत्र शेलेंद्र कुमार सचान ने …

कानपुर, अमृत विचार। युग दधीचि देहदान अभियान के अंतर्गत आज एम्स रायबरेली को तीसरी देह दान की गई है। अभियान के अंतर्गत अबतक प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों को 246 देह समर्पित की जा चुकी हैं।

आज सुबह विश्वबैंक कॉलोनी बर्रा कानपुर निवासी 85 वर्षीय श्रीमती रामकली का निधन होने पर पुत्र शेलेंद्र कुमार सचान ने देहदान अभियान प्रमुख मनोज सेंगर को फोन कर देहदान कराने का आग्रह किया। अपनी पत्नी एवम अभियान की महासचिव माधवी सेंगर से विचार विमर्श के बाद सेंगर ने स्वर्गीय रामकली की पार्थिवदेह एम्स रायबरेली को देने का निश्चय किया।

उन्होंने एनाटामी हेड डा. रजत शुभ्र दास से संपर्क कर एम्बुलेंस भेजने को कहा, इसके बाद दोपहर एक बजे एम्बुलेंस कानपुर पहुंची और मनोज एवम माधवी ने रामकली जी के दोनो पुत्रों डा. राजेंद्र कुमार सचान, शेलेन्द कुमार सचान एवम परिवार की सहमति ली और देह लेकर एम्स के लिए रवाना हुए।

जहां शाम 4:30 बजे एनाटमी विभाग के चिकित्सकों ने पुष्पवर्षा करते हुए देह को सम्मान सहित स्वीकार किया। इस अवसर पर मनोज सेंगर ने कहा कि दान की गई देह चिकित्सा छात्रों के लिए एक पूज्य वस्तु है और इसके लिए हमे देहदानी एवम उसके परिवार का सदेव आभारी रहना चाहिए।

बताते चलें कि स्व. रामकली ने वर्ष 2014 में देहदान संकल्प लिया था, इस अवसर पर डॉ. अमित श्रीवास्तव, डा. शुभांगी यादव, बसंत कुमार एवम विकास तथा आकाश मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-हल्द्वानी: जोहार महोत्सव में जीवंत हुई शौका संस्कृति

संबंधित समाचार