रोटरी क्लब ऑफ बरेली मेले में हुआ ‘तारे जमीन पर, कार्यक्रम का आगाज, नृत्य कर बच्चों ने जीता दिल
बरेली, अमृत विचार। रोटरी क्लब ऑफ बरेली के इस बार अपना विशाल 59वां भव्य दिवाली मेला का आयोजन भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना से शुरू हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ अरण कुमार रहे। सबसे पहले छोटे-छोटे बच्चों द्वारा “तारे ज़मीन पर” कार्यक्रम में नृत्य और अपनी प्रतिभा का प्रस्तुतिकरण किया। …
बरेली, अमृत विचार। रोटरी क्लब ऑफ बरेली के इस बार अपना विशाल 59वां भव्य दिवाली मेला का आयोजन भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना से शुरू हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ अरण कुमार रहे। सबसे पहले छोटे-छोटे बच्चों द्वारा “तारे ज़मीन पर” कार्यक्रम में नृत्य और अपनी प्रतिभा का प्रस्तुतिकरण किया। उसके बाद बच्चों द्वारा “बेबी शो” के दौरान उनके प्रतिभाग को देखकर लोगों ने जमकर ताली बजाई।
यह भी पढ़ें- बरेली: दरगाह शाहदाना वली के उर्स के मौके पर पेश किया संदल

“बेस्ट हेयर स्टाइल” का कार्यक्रम भी आकर्षक का केंद्र रहा। आयोजन में “फेस इन दा क्राऊड’ और आकर्षक आतिशबाज़ी से सभी हैरान रह गए। साथ ही धमाकेदार म्यूजिकल नाइट में मुम्बई के डान्स ग्रुप द्वारा गीत-संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसके साथ ही मेले में लगे तरह-तरह के स्टाल आकर्षक का केंद्र रहे।

आकर्षक झूले हॉन्टेड शो बना आकर्षण का केंद्र
लगे मेले में वैसे तो कई तरह के स्टाल थे लेकिन सबसे अलग कई प्रकार के झूले हॉन्टेड जो काफी आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें बच्चों और बड़ों ने जमकर लुफ्त उठाया। मेले में मुख्य रूप से अध्यक्ष डीपी सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ. एके चौहान, पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक, सचिव पंकज श्रीवास्तव, मेला निर्देशक शेखर यादव, सहमेला निर्देशक प्रधीर गुप्ता, सहमेला निर्देशक एवं मीडिया को-ऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल, अध्यक्ष निर्वाचित अरविन्द गुप्ता, विमल अवल राजीव गुप्ता, मनीष गोयल, मनोज गिरी, सुधांशू शर्मा, मोहित वैश्य, अंकित अग्रवाल, शलभ गोयल, प्रेम यादव, अभिलाष राणा, विपिन गर्ग आदि का सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें- बरेली: सैफई में 10 हजार मीटर दौड़ में काजल ने जीता कांस्य
