लखनऊ : केजीएमयू से फरार हत्यारोपी कैदी ने लगाया फंदा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ। केजीएमयू में इलाज के दौरान फरार हत्यारोपी कैदी ने लखनऊ-सीतापुर मार्ग बेलवा गांव स्थित आम की बाग में पेड़ पर गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान भऊवापुर थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी …

अमृत विचार, लखनऊ। केजीएमयू में इलाज के दौरान फरार हत्यारोपी कैदी ने लखनऊ-सीतापुर मार्ग बेलवा गांव स्थित आम की बाग में पेड़ पर गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान भऊवापुर थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी निवासी विशम्भर (43) के रूप में हुई है। आरोपी शाहजहांपुर जिला जेल से इलाज के लिए केजीएमयू लाया गया था। जो कैंसर की बीमारी से ग्रसित था।

बता दें कि कैदी विशम्भर को 20 अक्टूबर को केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लखीमपुर निवासी कैदी विशम्भर की अभिरक्षा में दो सिपाही तैनात थे। विशम्भर लघुशंका जाने का बहाना करके वार्ड से निकला था। इसके बाद नहीं लौटा। कैदी के न लौटने पर सिपाही उसकी खोजबीन करते रहें पर वह मिला नहीं।

देर रात थाने पर इसकी सूचना दी। कैदी की तलाश में तीन टीमें गठित की गई थीं। जो उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। कैदी के फरार होने पर घटना की जानकारी शाहजहांपुर और लखीमपुर पुलिस को भी दी गई थी। इंटौजा उप निरीक्षक ओपी तिवारी ने बताया कि बेलवा गांव के निकट आम की बाग में अज्ञात का शव लटकने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें:-खुदकुशी : फसल की पैदावार कम होने से आहत किसान ने दी जान

 

संबंधित समाचार