सभी धर्मों का मूल है इंसानियत :सत्येंद्र दास

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर भगन/ अयोध्या, अमृत विचार। श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है कि इंसानियत सभी धर्मों का मूल है। इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है। सत्येंद्र दास यहां सोनखरी स्थित ग्लोबल इंटर कॉलेज के मैदान में इस्लाम और इंसानियत विषयक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। फलाहुल मुस्लिमीन, सोनखरी …

रामपुर भगन/ अयोध्या, अमृत विचार। श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है कि इंसानियत सभी धर्मों का मूल है। इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है। सत्येंद्र दास यहां सोनखरी स्थित ग्लोबल इंटर कॉलेज के मैदान में इस्लाम और इंसानियत विषयक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

फलाहुल मुस्लिमीन, सोनखरी व जमीअत- ए-उलमा-ए-हिंद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एडिशनल एडवोकेट जनरल हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के मदन मोहन पांडे ने कहा कि इंसानियत सभी लोगों में है। सिर्फ जरूरत इस बात की है कि इंसानियत का प्रदर्शन कौन करता है। आयोजक मौलाना अहमद सिराज कासमी ने कहा कि हम किसी को तकलीफ ना पहुंचाएं यही सच्ची मानवता है।

शुरूआत तिलावत पाक ए कुरान से अब्दुर रहमान मसूर अख्तर ने की। कार्यक्रम में हाजी मुशीर अहमद ने, एजाज अहमद ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत के पूर्व सदस्य पारसनाथ यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार पांडेय, महंत दिनेश शास्त्री, दुर्गा प्रसाद पांडेय आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-बरेली: श्रीगुरु नानक देव के 553वें प्रकाश पर्व की धूम, पंजाब के कई जत्थे होंगे शामिल

संबंधित समाचार