बरेली: संसाधनों का अभाव!, नदी में डूबे बच्ची व युवक का दूसरे दिन भी कुछ पता नहीं, स्टीमर दौड़ाते रहे अधिकारी
बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव भोलापुर में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर लगे गंगा स्नान मेला में नहाते समय गंगा के तेज बहाव से एक बच्ची व तीन युवक डूब गए। गांव के घाट पर मौजूद लोग, आस-पास गांव से स्नान करने आए तैराक भी बच्ची के साथ डूब रहे युवकों को …
बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव भोलापुर में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर लगे गंगा स्नान मेला में नहाते समय गंगा के तेज बहाव से एक बच्ची व तीन युवक डूब गए। गांव के घाट पर मौजूद लोग, आस-पास गांव से स्नान करने आए तैराक भी बच्ची के साथ डूब रहे युवकों को बचाने के लिए गंगा में कूद पड़े और दो युवकों को बचाने में सफल रहे। इसी के साथ गंगा में डूबे मुबारक पुर निवासी प्रदीप व बहादुर पुर निवासी सूरज पाल की बच्ची डूब गई। स्थानीय तैराकों ने काफी तलाश किया पर दोनों ही नहीं मिल सकें।
प्रशासन ने बुधवार को मीरगंज तहसीलदार राम नयन सिंह के साथ लेखपाल नरेश कुमार कानूनगो हरिद्वारी लाल व द्वितीय बटालियन पीएसी सीतापुर बाढ़ राहत दल के 11 सदस्यों की टीम प्रभारी पुत्तू लाल वर्मा कांस्टेबल सूरज भान,सुभम सिंह,अजीत सिंह, नरेंद्र नाथ यादव, अमित वर्मा,अनुज शर्मा,शरद दुवे,रमन सिंह, दीपक वर्मा, दीपक कनौजिया ने गंगा घाट पर पहुंचे और मोटर बोट से बच्ची व तीसरे युवक की तलाश की। भोलापुर गंगा घाट से लेकर मीरापुर गौतारा तक गंगा के पानी को मथा गया। जिससे यदि पानी में नीचे रेत में कहीं बच्ची व युवक फंसा हो तो पता चल जाए। लेकिन प्रशासन को असफलता ही हाथ लगी।
घाट पर थाना प्रभारी राजेश सिंह, एसआई अवधेश कुमार के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रहीं। बताया जा रहा है केवल वहां पर खोज के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। संसाधन के अभाव में दोनों को ढूंढने में असफल रहे।
मृतक के रोते-बिलखते परिवार के लोगों ने थाना क्षेत्र के गांव बिथम नोगमा की खेवी गौंटिया के तैराक जिसमें मूल चंद, झूंडे लाल, चन्द्र पाल,मान सिंह, देवेंद्र पाल ने गंगा में उतर कर शव को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : बरेली: गंगा में नहाने गए चार लोग डूबे, दो को बचाया, दो की तलाश जारी
