शशि थरूर बोले- जाति की चेतना 1950 के दशक की तुलना में आज के समय में अधिक

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

थरूर की पुस्तक ‘आंबेडकर:ए लाइफ’’का विमोचन कार्यक्रम के दौरान किया गया।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि आजादी के ठीक बाद के दशक की तुलना में आज के समय में भारतीय समाज में जाति

मुंबई। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि आजादी के ठीक बाद के दशक की तुलना में आज के समय में भारतीय समाज में जाति की अधिक चेतना है। टाटा लिटरेचर फेस्टिवल में आंबेडकर की खोई हुई विरासत’’ विषय पर एक परिचर्चा में थरूर ने कहा कि प्रत्येक जाति अपनी अस्मिता को लेकर सचेत है और यह अस्मिता राजनीतिक रूप से एकजुट करने का जरिया बन गई है।

 ये भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस: चुनाव से पहले गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, 200 ठिकानों पर रेड- 96 गिरफ्तार

थरूर की पुस्तक आंबेडकर:ए लाइफ’’का विमोचन कार्यक्रम के दौरान किया गया। यह पुस्तक डॉ भीम राव आंबेडकर की जीवनी है। थरूर ने कहा, ‘आंबेडकर जाति प्रथा को पूरी तरह से खत्म करना चाहते थे और यह महसूस कर शायद वह भयभीत हो गये कि जाति प्रथा राजनीतिक दलों में कहीं अधिक गहरी जड़ें जमाई हुई है।

तिरूवनंतपुरम के सांसद ने एक श्रोता के प्रश्न का उत्तर देते हुए यह उल्लेख किया कि भेदभाव या छूआछूत के विरोधी राजनीतिक दल जाति के नाम पर वोट नहीं मांगते। उन्होंने कहा जाति प्रथा खत्म होने से कोसों दूर है। थरूर ने कहा कि आंबेडकर और जवाहरलाल नेहरू, दोनों ही चाहते थे कि भारत से जाति प्रथा खत्म हो जाए तथा नेहरू ने सोचा कि आधुनिकीकरण के साथ यह खत्म हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि आंबेडकर ने जाति प्रथा को खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ी क्योंकि उन्होंने महसूस किया कि जब तक जाति प्रथा की चेतना मौजूद रहेगी, उत्पीड़न भी होता रहेगा। उन्होंने कहा कि जाति अखबारों के वैवाहिक पृष्ठों की एक मुख्य विशेषता है।

 ये भी पढ़ें- Gujarat Congress Manifesto: 10 लाख सरकारी नौकरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम का बदलेंगे नाम…कांग्रेस ने किए ये बड़े वादे

संबंधित समाचार