कांग्रेस सरकार ने गैरजरूरी लाइसेंस बांट कर दिया गन कल्चर को बढ़ावा: कंग

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

चंडीगढ़/ जालंधर। हथियारों के लाइसेंस की समीक्षा करने और गैर जरूरी लाइसेंस रद्द करने के मान सरकार के फैसले का आम आदमी पार्टी (आप) ने स्वागत किया है।

ये भी पढ़ें:-'मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई लोग BJP के संपर्क में' : मंत्री भूपेंद्र सिंह का बड़ा दावा 

आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने सोमवार को कहा कि पिछली बादल और कांग्रेस सरकार ने बड़ी संख्या में गैर जरूरी लोगों को हथियार के लाइसेंस बांटे, जिससे पंजाब में गन कल्चर को बढ़ावा मिला और समाज का माहौल खराब हुआ। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान कई ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं सामने आईं जिनमें शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यक्रम में हथियार लहराने के कारण लोगों की जान चली गईं।

समीक्षा कराने से सही और गलत लोगों का पता चलेगा और सिर्फ जरूरत वाले लोगों को ही हथियार के लाइसेंस मिल सकेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि मान सरकार का यह फैसला राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजाब की छवि को बेहतर बनाएगी। नौजवानों को गलत रास्ते पर जाने से रोकेगा और समाज में शांति-सौहार्द का वातावरण स्थापित करेगा। 

ये भी पढ़ें:-पंडित नेहरू को संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष सहित सांसदों ने दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार