Bigg boss 16: प्रियंका चाहर पर MC Stan ने किया गंदा कमेंट, गौहर खान का फूटा गुस्सा
एमसी स्टैन के इस बयान के बाद एक्ट्रेस गौहर खान का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने MC Stan को खूब खरी-खोटी सुनाई। ट्विटर पर एक ट्वीट कर गौहर खान ने लिखा कि बच्चे कैसे पैदा होंगे, गंदे चालें करने के लिए बुला रही। भाषा काफी नीची है
मुंबई। पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 16 में आए दिन लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। कंटेस्टेंट्स के छोटी - छोटी चीजों को लेकर झगड़े होते दिखता है। जरा-जरा सी बात पर कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर अपनी भड़ास निकालने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं। बीते एपिसोड में कई कंटेस्टेंट्स के बीच गरमा-गरमी दिखी। अर्चना शिव के बाद प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टैन के बीच भी लड़ाई हो गई।दोनों एक लाइटर को लेकर आपस में भिड़ गए।
ये भी पढ़ें:-एक्ट्रेस बोलीं- वो मेरे प्राइवेट पार्ट को 5 मिनट तक घूरता रहा, साजिद खान पर लगा सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
प्रियंका चाहर के चल चल कहने पर MC Stan
प्रियंका चाहर पर एमसी स्टैन ने किया ऐसा कमेंट बहसबाजी के दौरान प्रियंका चाहर चौधरी बार-बार एमसी स्टैन को चल-चल करती नजर आईं। , एमसी स्टैन ने इसे गलत तरीके से लिया। प्रियंका चाहर के चल चल कहने पर एमसी स्टैन ने कमेंट किया कि अपने अंकित को लेकर जा, मुझे क्या चलने के लिए बोल रही।
प्रियंका चल रही गंदी चालें
स्टैन यही नहीं रूके। कहा कि दो-दो बॉयफ्रेंड चाहिए क्या। मुझे नहीं आना, मेरी है एक गर्लफ्रेंड। इसके अलावा उन्होंने टीना और निमृत संग बातचीत में भी ऐसा कहा कि प्रियंका गंदी चाले चल रही हैं और प्रियंका को गंदा बताया। उनकी बातें टीना दत्ता उनकी बातों पर हंसती नजर आईं। अब गौहर ने एमसी स्टैन, टीना दत्ता और निमृत कौर पर निशाना साधा है।
Bacche kaise paida honge , gande chale karne ke liye bula rahi …… sooooooooooo low in language. Sad ! Even women ok with hearing this from a man about another woman ! Sad !
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 13, 2022
गौहर खान ने एमसी स्टैन को सुनाई खरी-खोटी
एमसी स्टैन के इस बयान के बाद एक्ट्रेस गौहर खान का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने MC Stan को खूब खरी-खोटी सुनाई। ट्विटर पर एक ट्वीट कर गौहर खान ने लिखा कि बच्चे कैसे पैदा होंगे, गंदे चालें करने के लिए बुला रही। भाषा काफी नीची है। दुख की बात है ! यहां तक महिलाएं दूसरी महिला के बारे में ऐसा सुनकर ठीक हैं। दुख! वहीं, एंडी कुमार ने उन्हें चल का मतलब बताते हुए कहा कि चल का मतलब पतली गली से निकल। इसके अलावा भी उन्होंने एमसी स्टैन को काफी कुछ कहा।
Love how innocent shiv is playing , while the whole house is discussing it . Plsssssssss someone inform inside the house that shiv bit his co contest in his season of Marathi bb , n he won the show . Koi bataade inko Pls , sab thande ho jayenge . 😁
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 13, 2022
ये भी पढ़ें:-MTV ईएमए: टेलर स्विफ्ट का जलवा बरकरार, अपने नाम कीं चार पुरस्कार
