हड़कम्प : प्रयागराज, वाराणसी में महसूस हुए भूकंप के झटके
दोपहर 2:35 बजे मध्य प्रदेश के सिंगरौली में आया 3.2 तीव्रता का भूकंप
अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार को एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किये गये। प्रयागराज, वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रयागराज से 132 किमी दूर मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सोमवार दोपहर 02 बजकर 35 मिनट 46 सेकेंड पर भूकंप आया।
इसकी रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 मैग्नीट्यूड रही। भूकंप के झटकों से प्रयागराज और वाराणसी में लोग अपने घरों से बाहर आ गए। प्रदेश के अन्य इलाकों में भूकंप का कोई असर नहीं रहा। वहीं मध्य प्रदेश के सिगरौली समेत रीवां व आसपास के कुछ इलाकों में भी झटके महसूस हुए।
भूकंप से जानमाल के नुकसान होने की कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। विदित हो कि इससे पूर्व गत शनिवार को शाम 4:25 बजे 3.4 मैग्नीट्यूड और शाम 7:57 बजे 5.4 मैग्नीट्यूड के भूकंप के झटके महसूस हुए थे। वहीं 9 नवंबर को देर रात 1:57 बजे 6.3 मैग्नीट्यूड का भीषण भूकंप आया था।
