देहरादून: नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाली मानसी व सूरज से मिले सीएम धामी

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

देहरादून, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में 37 वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 किमी रेस वाक में नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली मानसी नेगी और एथलीट सूरज पंवार से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दोनों एथिलीट को एक-एक लाख रूपये की धनराशि देने की घोषणा की। 

खेल विभाग की नियमावली के मानकों के अनुसार पदक जीतने पर जो धनराशि दी जाती है, इन दोंनों खिलाड़ियों को वह धनराशि भी दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट को आगामी खेलों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी राज्य सरकार द्वारा ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव मदद दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर उप क्रीड़ा अधिकारी व कोच अनूप बिष्ट, एथलीट मनीष बिष्ट मौजूद रहे।

संबंधित समाचार