सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम की बॉलीवुड में डेब्यू, फिल्ममेकर करण जौहर करेंगे लॉन्च

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

बॉलीवुड में चर्चा है कि बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर, इब्राहिम को लॉन्च करने जाने जा रहे हैं। इस फिल्म को बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी निर्देशित करेंगे। इस फिल्म की कहानी डिफेंस फोर्स के इर्द गिर्द होगी। 

मुंबई। जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही बतौर अभिनेता बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर, इब्राहिम को लॉन्च करने जाने जा रहे हैं। इस फिल्म को बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी निर्देशित करेंगे। इस फिल्म की कहानी डिफेंस फोर्स के इर्द गिर्द होगी। 

ये भी पढ़ेें:-ट्रांसजेंडर्स के साथ काम कर मिला सीखने का सौभाग्य, रहा अविश्वसनीय अनुभव- नवाजउद्दीन सिद्दिकी

यह फिल्म बड़े बजट की होगी और इसमें इब्राहिम का अहम किरदार होगा। इब्राहिम अली खान ने करण जौहर की आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में उन्हें असिस्ट किया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें:-मारीच में पुलिस ऑफिसर के किरदार मे नजर आएंगे तुषार कपूर

संबंधित समाचार