Bigg Boss 16: अंकित ने अर्चना को कहा राखी सावंत, बोले- आज तक नहीं जीत पाईं ट्राफी

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

अंकित गुप्ता की एक्टिविटी भले ही अब तक कम रही है, लेकिन फिर भी वह मजबूत प्लेयर कहे जा रहे हैं। वह अपने वन लाइनर्स से काफी लाइमलाइट बटोर रहे हैं। वह कम बोलते हैं, लेकिन जबरदस्त बोलते हैं।  बिग बॉस के हालिया एपिसोड में उन्होंने राखी सावंत का जिक्र किया।

मुंबई। मशहूर टीवी  शो बिग बॉस 16 में  जहां एक ओर सबको आकर्षित करने वाली कंटेस्टें अर्चना गौतम अपने ड्रामा से सबके नाक में दम कर रखीं हैं। वहीं सबसे कम बोलने वाले कंटेस्टेंट जो है वो अंकित गुप्ता हैं। अंकित गुप्ता की एक्टिविटी भले ही अब तक कम रही है, लेकिन फिर भी वह मजबूत प्लेयर कहे जा रहे हैं। वह अपने वन लाइनर्स से काफी लाइमलाइट बटोर रहे हैं। वह कम बोलते हैं, लेकिन जबरदस्त बोलते हैं।  बिग बॉस के हालिया एपिसोड में उन्होंने राखी सावंत का जिक्र किया। उन्होंने अर्चना को राखी सावंत कहकर बुलाया। 

ये भी पढ़ें:-फिल्म के सेट से करीना कपूर ने शेयर की  तस्वीर

लहजे में कोई सुधार नहीं
अर्चना गौतम जब से शो में  दोबारा वापस आई हैं, वह हर दिन किसी न किसी  से  काई न कोई वजह लेकर लड़ती रहती हैं। बीते दिनों बीते दिनों वह घर से बेघर कर दी गईं थीं लेकिन जब उनकी दोबारा एंट्री हुई तो लोगों को लगा कि अर्चना गौतम सुधर जाएंगी और अपने लहजे में नरमी बरतेंगी, लेकिन उनके लहजे में काई परिवर्तन नहीं आया। वह शो में दोबारा आते ही हड़कंप मचाना शुरू कर दिया।

अंकित ने अर्चना को बताया राखी की कॉपी
बीते एपिसोड में अर्चना गौतम ने साजिद खान के द्वारा दी गई ड्यूटी को करने से मना कर दिया था। वहीं अर्चना के हर एक बिहेवियर पर अंकित गुप्ता बड़ी बारीकी से ऑब्जर्व कर रहे हैं। इसके चलते काफी बवाल हुआ था। प्रियंका संग बातचीत में अंकित ने कहा कि वह राखी सावंत की तरह बनने की कोशिश कर रही हैं। लकिन अर्चना यह भूल रही है कि राखी को सिर्फ एक एंटरटेनर के रूप में जाना जाता है और इस कारण से उसे बुलाया जाता है, वह कोई भी सीजन नहीं जीत पाईं। उन्होंने (अर्चना) सब कुछ प्लान किया है और कैमरे के लिए सब कुछ कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:-रणवीर सिंह की 'फिल्म सर्कस' की शूटिंग पूरी, इस दिन होगी रिलीज

संबंधित समाचार