बरेली: डेलापीर मंडी में धनिया 20 रुपये किलो तो गेट के बाहर बिक रही 60 में

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आलू और टमाटर के दाम में भी नहीं आ रही गिरावट

सब्जियों पर इन दिनों महंगाई का रंग चढ़ा हुआ है। धनिया डेलापीर मंडी में 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा तो बाहर फुटकर

बरेली,अमृत विचार। सब्जियों पर इन दिनों महंगाई का रंग चढ़ा हुआ है। धनिया डेलापीर मंडी में 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा तो बाहर फुटकर में दुकानदार 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रहे हैं। वहीं आलू और टमाटर के दाम में भी गिरावट नहीं आ रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: मेयर महिला सीट की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस में चार महिलाओं ने किए आवेदन

डेलापीर मंडी समिति से बाहर निकलते ही सब्जियों के दाम कई गुलर बढ़ जा रहे हैं। मंडी और शहर में जगह- जगह बिकने वाली सब्जियों के दामों में भी काफी अंतर है। आलू, प्याज, मिर्च और टमाटर के साथ अन्य सब्जियों के दाम मंडी से अधिक शहर की नगर निगम, शाहमतंगज और सिटी सब्जी मंडी समेत अन्य जगह पर अधिक हैं।

पंजाब से आ रहा आलू
रसोई में खाने का स्वाद बढ़ाने और पौष्टिक भोजन बनाने के लिए बाजार में नया आलू आ गया है। डेलापीर सब्जी मंडी में पंजाब से आलू आ रहा है। मंडी में नया आलू 20 रुपये किलो तो बाजार में 25 से 30 रुपये किलो में बिक रहा है। इसके अलावा शहर में पुराने आलू की कीमत 30 रुपये किलो है जिसे दुकानदार जीएम आलू भी बोलते हैं। हरा धनिया खरीदने में आमजन की जेब ढीली हो रही है। इन दिनों सब्जियों की कीमतों में कमी हुई लेकिन फुटकर बाजार और गलियों में अब भी सब्जियां महंगी बिक रहीं हैं। शहर के नकटिया क्षेत्र में धनिया की खेती अधिक हो रही है, वहीं से मंडी में सप्लाई हो रही है।
सब्जी मंडी में बाजार में

आलू नया 20   25-30
पुराना आलू 16 30
हरी मिर्च 25 35- 40
टमाटर 20 30-35
फूल गोभी 25-30 35-40
प्याज 20 25-30
अदरक 40                         50
धनिया 20                         60


नोट- सभी आंकडे प्रति किलोग्राम में हैं--

ये भी पढ़ें- बरेली: एक साल से डॉक्टरों ने नहीं संभाला कार्यभार, शासन ने नियुक्ति निरस्त के दिए आदेश

संबंधित समाचार