रनवे पर विमान और ट्रक की टक्कर, दो की मौत, देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पेरु। पेरु के लीमा के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक विमान टेकऑफ के लिए तेज रफ्तार से रनवे पर दौड़ रहा था। इस दौरान वह विमान दमकल की गाड़ी से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और प्लेन भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, हादसे में दो दमकल कर्मियों की मौत हो गई। हालांकि विमान में सवार 102 यात्री और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। 

यह घटना जॉर्ज शावेज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। शुक्रवार को लैटम एयरलाइंस का एक विमान टेकऑफ करने जा रहा था। इसी दौरान रनवे पर उनके सामने दमकल विभाग का ट्रक आ गया। ट्रक से टकराने के बाद विमान में आग लग गई। दमकल विभाग के जवानों ने आग बुझाकर एक बड़ा हादसा टाल दिया। जिस ट्रक से विमान टकराया था उसमें सवार दो दमकलकर्मी मारे गए।

ये भी पढ़ें:- उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के साथ ये लड़की कौन? देखें तस्वीरें

संबंधित समाचार