रामपुर के विकास के लिए भाजपा को दें वोट: धर्मपाल
बैकेनिया गांव में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का स्वागत करते ग्रामीण
रामपुर। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि रामपुर बहुत ही महत्वपूर्ण जिला है। तुष्टीकरण और एक परिवार ने रामपुर के विकास को रोके रखा। अब समय है कि रामपुर के लोग रामपुर के विकास के लिए भाजपा को वोट दें।
ग्राम बकैनिया में आयोजित सभा में धर्मपाल सिंह ने कहा कि पहले की सरकारों में धर्म और जाति के नाम पर लोगों का शोषण होता था। लोगों को आपस में लड़ने का काम किया जाता था, लेकिन प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनने के बाद न तो किसी का उत्पीडन हुआ और न ही किसी का तुष्टीकरण हुआ। समावेशी विकास की धारा के साथ सरकार सभी के उत्थान और कल्याण के लिए कार्य कर रही है।
समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वह भी बिना किसी बिचौलिए के। ऐसे में आप लोग समझ सकते हैं कि कौन लोग आपके हित की बात करते हैं और कौन लोग अपका हित नहीं चाहते। भाजपा सरकार ने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। किसानों, व्यापारियों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं आदि सभी वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कीं, जिसका लाभ आज सभी उठा रहे हैं।
ऐसे में अब जनता की जिम्मेदारी है विधानसभा सीट जिताकर वे भाजपा को आशीर्वाद देने का काम करें, जिससे विकास की गाडी और तेज दौड सके। लोगों ने भी हाथ उठाकर भाजपा का समर्थन करने का भरोसा दिया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक मोहन कुमार लोधी, ग्राम प्रधान मनीष कुमार लोधी, राहुल वर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- प्रदेश का नंबर वन जिला बनेगा रामपुर : जितिन
