जौनपुर: ऑटो रिक्शा पलटने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

करंजाकला, जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र घनघनुवां गांव में ऑटो रिक्शा पलटने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के घनघनुवां गांव के निवासी मुन्ना सोनकर के घर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने लाइनबाजार थाना क्षेत्र के भूपतपट्टी गांव के निवासी मखन्न लाल का 35 वर्षीय पुत्र अरूण ऑटो रिक्शा पर सवार होकर जा रहा था। 

यह भी पढ़ें:-जौनपुर: ऑटो रिक्शा पलटने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

जैसे ही ऑटो रिक्शा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा ही था कि अचानक ऑटो रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो सड़क के बीचो-बीच पलट गई। घटना को देखते ही आसपास के लोगों ने दौड़कर ऑटो रिक्शा में दबे लोगों को बाहर निकाला और इस दौरान अरूण की हालत बिगड़ते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना आपातकालीन डायल 108 एंबुलेंस को बुलाकर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया।

जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया है। सरायख्वाजा थाना प्रभारी घनश्याम शुक्ला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज